Monday, 20 November 2017

Babbu Singh aka Abhishek Sharma makes a makeshift gym on the sets of Nimki Mukhiya

फिटनेस फ्रिक हैं अभिषेक शर्मा

स्वास्थ्य आजकल लोगों की एक प्राथमिकता है, जिससे वे किसी भी कीमत पर समझौता करने को तैयार नहीं होते. अपने शो की शूटिंग के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले टेलीविज़न के कलाकार अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए पारंपरिक तरीके अपनाने से भी गुरेज नहीं करते. 


स्टार भारत के शो ‘निमकी मुखिया’ में बब्बू सिंह का किरदार निभा रहे अभिषेक शर्मा को पूरे दिन शो की शूटिंग करनी पड़ रही है. जिससे उनको जिम जाने का समय नहीं मिल पा रहा है. इसलिए उन्होंने बेसिक उपकरणों के साथ शो के सेट पर ही अपना एक निजी वर्कआउट स्पेस (जिम ) बनाने का फैसला किया.

अभिनेता अपनी फिटनेस रूटीन को लेकर बहुत सजग हैं और कभी वर्कआउट करना नहीं भूलते. वे कहते हैं कि जहां इच्छा है, वहीँ राह है. चूँकि अभिषेक जिम नहीं जा सकते इसलिए उन्होंने सेट पर ही अपना पर्सनल जिम बनाने का फैसला कर लिया. अब शूट से समय निकालकर वे एक्सरसाइज कर लेते हैं.


इस बारे में बताते हुए अभिषेक कहते हैं, “ जिम मेरी पसंदीदा जगह है. बिजी शूटिंग शेड्यूल की वजह से मैं मुश्किल से इसके लिए समय निकाल पा रहा था. मुझे कोई न कोई रास्ता तो निकालना ही था और मैंने ये तरीका सोचा. क्विक टाइम वर्कआउट के लिए मैं सेट पर ही अपने डंबल्स, ट्रेडमिल, ट्राईसाइकल, रस्सी और कुछ वजन ले आया हूं .
 

देखिए निमकी मुखिया सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे स्टार भारत पर 

No comments:

Post a Comment